नरैनी: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 93 जोड़ों ने लिए सात फेरे, पहली बार अंतरजातीय विवाह बना आकर्षण का केंद्र

Blog

 

सोनू करबरिया की रिपोर्ट

नरैनी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को विकास खंड परिसर में आयोजित भव्य समारोह में कुल 93 नवदम्पतियों ने विधिवत सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इसमें ब्लॉक क्षेत्र के 89 तथा नगर क्षेत्र के 4 जोड़े शामिल हुए। मंच पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों ने सभी विवाह संस्कार पूरे कराए।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल का कार्य कर रही हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना को गरीब परिवारों के लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी बताते हुए इसके व्यापक लाभों की चर्चा की।

समाज कल्याण विभाग की ओर से मनन सिंह ने शासन के निर्देशानुसार वर वधू पक्ष को दहेज सामग्री वितरित की। खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा सभी नवदम्पतियों एवं मेहमानों के लिए नाश्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था कराई गई।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मनफूल सिंह, डीपीओ अनिल कुमार, खंड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, एडीओ सुशील कुमार, कनिष्ठ लिपिक जहान अली, सचिव ध्यान चंद, शशि प्रकाश पांडे, अशोक कुमार, महेश कुमार, सुरेश कुमार, धीरेंद्र प्रताप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा कि नरैनी कस्बे के एक हिंदू युवती एवं मुस्लिम युवक ने अंतरजातीय विवाह कर सामाजिक बंधनों को पीछे छोड़ते हुए मंच पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संस्कार संपन्न किए। यह अंतरजातीय विवाह कस्बा क्षेत्र में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पहली बार हुआ, जिसने समाज में सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला यह सामूहिक विवाह समारोह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *