शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छुरियां। समुद्रायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नेतरांम नवरत्न, एवं डा अल्पना लुनिया नोडल ऑफिसर परिवार कल्याण कार्यक्रम जिला राजनादगाँव के निर्देशन में तथा डा ओमेश् भगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र छुरिया के maarg दर्शन में विभागीय आर एच ओ, ए एन एम, एवं मितानिनॉ के द्वारा प्रेरित कर ,15 व्यक्तियों को पुरूष नशबंदी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डाक्टरों की टीम द्वारा उन लोगो की पुरुष नशबंदी की गयी।
