रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
उर ई जालौन रामपुरा विकासखण्ड के गांव म ई मे क्षत्रिय समाज द्वारा दशहरा मिलन समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे ब्रजभूषण शरण सिंह! मुख्य अतिथि का स्वागत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा सुरेन्द्र पाल सिंह राजावत ने 51 किलो का पुष्पाहार पहिनाकर किया! आयोजन की अध्यक्षता पूर्व विधायक केशव सिंह सेंगर ने की! अन्य अतिथियो मे माधौगढ विधायक मूलचंद निरंजन, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह राजावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी राकेश पाल, नगर पालिका अध्यक्ष खरेला हमीरपुर पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिम्पल आदि मंचस्थ रहे! इस दौरान मुख्य अतिथि ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि मेधावियो का सम्मान होना ही चाहिये इससे प्रतिभाये निखर कर आती है दशहरा मिलन समारोह पर कहा क्षत्रिय समाज हमेशा से धर्म का रक्षक रहा है धर्म की रक्षार्थ सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहता है क्षत्रिय समाज! उन्होने आगामी 01 जनवरी 2026 मे अयोध्या मे होने वाली श्रीराम कथा मे सभी को पहुंचने का आमंत्रण भी मंच के माध्यम से दिया! सभी मंचस्थ अतिथियों ने मेधावी छात्र/ छात्राओ को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया! इस दौरान करणी सेना के शिव प्रताप सिंह, सिकरी एट, अरुण प्रताप सिंह, राजू, मानवेन्द्र सिंह, दीपक राजावत, आदि उपस्थित रहे! आयोजक राहुल सिंह राजावत सिंह ने सभी आये हुये अतिथियों का आभार ज्ञापित किया!
