विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार
जगम्मनपुर, जालौन। रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगम्मनपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र सिंह पुत्र राम किशोर सिंह सेंगर (उम्र लगभग 26 वर्ष) ने मकान के अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी से बने फंदे के सहारे फांसी लगा ली। जब काफी देर तक शैलेंद्र कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल पसर गया है।
