शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला 7 जनवरी 2026।मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के निवासी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के वे विद्यार्थी, जो शासकीय अथवा अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक आदि संस्थानों में अध्ययनरत हैं तथा विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पात्र हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। विद्यार्थियों के आवेदन, संस्थाओं द्वारा स्वीकृति एवं छात्रवृत्ति वितरण की कार्यवाही विभागीय वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है।
छात्रों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन एवं स्वीकृति की तिथियों में वृद्धि की गई है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थी नवीन अथवा नवीनीकरण हेतु अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे। संबंधित संस्थाओं द्वारा प्रस्ताव (Proposal) लॉक कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास को दिनांक 05 फरवरी 2026 तक प्रेषित किया जाएगा।
इसी क्रम में शासकीय संस्था अथवा जिला कार्यालय द्वारा स्वीकृति आदेश (Sanction Order) लॉक करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। जिला कार्यालय द्वारा भुगतान हेतु प्रकरण राज्य कार्यालय को दिनांक 10 फरवरी 2026 तक प्रेषित किया जाएगा तथा पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान जारी करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
सभी पात्र विद्यार्थियों एवं संबंधित संस्था प्रमुखों/छात्रवृत्ति प्रभारियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि छात्रवृत्ति भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जा सके।
