सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। जिले के मतौंध थाना अंतर्गत आने वाली मरौली खदान का पूरा मामला जहां बेशुमार और बड़ी बड़ी पोकलैंड मशीनों से 50सो फूट गड्ढा खोदकर किया जा रहा नदी का दोहन जिसमें यह खदान शुरू से ही अवैध खनन के लिए चर्चित रही है पिछले सत्र खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम ने इसी खदान में जांच के उपरांत पाया था अवैध खनन परिवहन जिसमे लगाया था भारी भरकम जुर्माना लेकिन फिर नए सत्र में खदान ओपन होते ही शुरुआत दौर से ही इस मरौली खदान खंड संख्या 5 में दिखने लगी अवैध खनन की इबारत लगातार कई समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में इस खदान की अवैध तरीके से खनन कार्य की खबरें भी चल रही है लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों ने काला चश्मा लगा रखा है या कहा जाए कि खदान संचालक अधिकारियों को अपनी मुट्ठी में रखता है या मजबूत पकड़ बनाए हुए है तभी तो इस खदान की तरफ कोई जिम्मेदार आंख उठाकर भी नहीं देखता
आप इस वीडियो में देख सकते है किस तरह भारी भरकम मशीनों से गहरे गड्ढे कई मशीनों से खोदे जा रहे है क्या लगेगी इन पर लगाम या चलता रहे
