सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में एटीएस ने प्रदेश के कई जनपदों से मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का पूरा विवरण मांगा है। साथ ही इन मदरसों में पढ़ाने वाले मौलवियों और प्रबंधन से जुड़े स्टाफ की जानकारी भी उपलब्ध कराए जाने को कहा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि एटीएस का पत्र प्राप्त हो गया है, लेकिन जानकारी तभी साझा की जाएगी जब निदेशालय से औपचारिक आदेश प्राप्त होंगे। मदरसे के प्रिंसिपलों ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी प्रकार का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही पत्र प्राप्त होगा, देशहित में मांगी गई सभी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। जनपद बांदा में वर्तमान में केवल दो मदरसे ही सरकारी वित्तपोषित हैं—दारुल उलूम रब्बनिया तथा दारुल उलूम अरबिया।
