सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कमासिन पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने ₹25,000 के इनामिया एवं वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि उक्त अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। उसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना कमासिन पुलिस ने सतर्कता व प्रयासों के चलते अभियुक्त को दिनांक 19 नवंबर 2025 को प्रयागराज से दबोच लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
