सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरेह में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बीते 5 नवंबर की रात गुरेह निवासी प्रेमचन्द्र को उसके पूर्व परिचित युवकों ने फोन कर बाईपास चौराहा गुरेह बुलाया था। बताया जाता है कि शराब ठेके के पास किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ, जिसके बाद अभियुक्तों ने प्रेमचन्द्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल प्रेमचन्द्र को परिजनों ने उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने घटना की सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। उपचार के दौरान प्रेमचन्द्र की 9 नवंबर को सैफई पीजीआई, जनपद इटावा में मृत्यु हो गई। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग में सुसंगत धाराओं की वृद्धि की और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दीं। पुलिस की मेहनत रंग लाई और आज 12 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने दो मुख्य अभियुक्तों — प्रांजल एवं सत्यम — को चहितारा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने कहा कि इस प्रकरण में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।
