शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव:- छ.ग. विधानसभा के नवनिर्मित परिसर में 25 फीट ऊंची भारतरत्न डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह जी का अनुसुचित जाति, जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में सहृदय आभार व्यक्त किया है ।
बौद्ध समाज के वरिष्ठ एवं भाजपा कार्यकर्ता श्री विनोद श्रीरंगे ने कहा पूर्व में समाज के द्वारा डाॅ. रमन सिंह जी को अवगत कराया गया था । विधानसभा परिसर में डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने समाज द्वारा अनुरोध किया गया था । विनोद श्रीरंगे ने बताया समाज के इस मांग को संज्ञान में लिया और उसे सार्थक रूप से प्रतिमा स्थापित करने में अपना भरपूर प्रयास किया । यह निर्णय संविधान निर्माता के प्रति हमारी कृतज्ञता प्रतीत होता है । साथ ही साथ आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा का आधार स्तंभ बनेगा ।
श्री विनोद श्रीरंगे ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि छ.ग. की नवीन विधानसभा परिसर में भारतरत्न डाॅ. भीमराव आम्बेडकर को स्थान दिया गया । इसे विशेष रूप से पूरे प्रदेश के अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति समाज को सम्मान प्राप्त हुआ है ।
इस संवेदशील पहल से छ.ग. विधानसभा की गरिमा और बढ़ेगी । यह प्रतिमा हमें निरंतर सामाजिक न्याय, सामानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाती रहेगी ।
