विशाल दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह जी पूर्व तिंदवारी विधायक दिलजीत सिंह व प्रवीण सिंह ने कुश्तियां आरंभ कराई।
बांदा। मरौली ग्राम क्षेत्र में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश ने बताया कि विराट कुश्ती दंगल में अंतर्राष्ट्रीय लाडी बाबा पंजाब, चीता पहलवान जावेद गनी मौसम अली,देवा थापा किरन देवी रेखा भाग लिया
पहली कुश्ती पंजाब के प्रसिद्ध पहलवान मौसम अली और मुजफ्फरनगर के टाइगर पहलवान के बीच लड़ी गई। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक संघर्षपूर्ण मुकाबला चला, जिसमें मौसम अली ने टाइगर को पटखनी देकर जीत हासिल की।
दूसरे बड़े मुकाबले में हरिद्वार के बाबा लाड़ी ने रुड़की के फौजी पहलवान को कड़े मुकाबले में मात दी। दंगल में विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
बांदा/मरौली: ग्राम मरौली में विश्व हिंदू महासंघ भारत, बांदा के जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नीलेश जी एवं श्री धीर सिंह सेंगर जी के तत्वावधान में आयोजित ‘श्रीमद् भागवत सप्ताह, संत सम्मेलन, भंडारा एवं विशाल दंगल प्रतियोगिता’ का उद्घाटन समारोह अभूतपूर्व उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम के संरक्षक श्री प्रवीण सिंह जी (संस्थापक, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन) भी उपस्थित रहे, सभी के सहयोग ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया।

जौनपुर के पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह जी ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के संरक्षक श्री प्रवीण सिंह जी ने बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक के रूप में क्षेत्र के युवाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन धर्म, संस्कृति और पारंपरिक खेलों का संगम है, जो बुंदेलखंड की माटी की पहचान है। श्री प्रवीण सिंह जी ने बल दिया कि ‘बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन’ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, विशेषकर युवाओं को जोड़ने और उन्हें सही दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस विशाल और सफल आयोजन के लिए विश्व हिंदू महासंघ भारत, बांदा की टीम को हार्दिक बधाई दी। उनका मार्गदर्शन और योगदान इस पूरे कार्यक्रम की सफलता का आधार स्तंभ रहा।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह जी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व हिंदू महासंघ भारत के नेतृत्व में बांदा में ऐसा ऐतिहासिक आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हमारी सनातन परंपरा और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।

इस समारोह में विधान परिषद सदस्य हमीरपुर बांदा प्राधिकरण श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर जी, पूर्व विधायक तिंदवारी श्री दलजीत सिंह जी, पूर्व मंत्री श्री बादशाह सिंह जी समेत अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इनमें श्री दाऊ सिंह जी, श्री सुधीर सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष मटौंध, श्री स्वर्ण सिंह जी ब्लॉक प्रमुख महोखर, श्री हिमांशु सिंह जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महोखर, श्री रमेश यादव जी – पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष महोबा, श्री चंद्रभान शुक्ल प्रधान जी, श्री लवलेश सिंह जी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बांदा, श्री राम सिंह परिहार जी जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा बांदा, श्री रामजोर सिंह जी, श्री शांतिभूषण सिंह जी, श्री दिलीप गुप्ता जी, श्री धनंजय सिंह जी जसपुरा, श्री यश गुरुदेव जी, श्री संत शरण अवस्थी जी दादू भाई, श्री दीपू सिंह जी, समेत समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी गण ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। रेफरी कमलेश पहलवान ने शानदार निभाई

इस विशाल दंगल प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने दूर-दूर से आए पहलवानों की रोमांचक कुश्ती का आनंद लिया, जिसने आयोजन को एक पर्व का रूप दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *