सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था (ए ब्लड डोनेशन नेटवर्क)जो 8 वर्षों से निरंतर रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों,रक्त के जरूरतमंदों के लिए कार्य करती है के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को रक्तवीरों के रक्त उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में आज चार जरूरतमंदों को रक्तवीरों ने क्रमशः अमित साहू, हिमांशु गुप्ता,मिथुन पुरुषवानी, रईस अंसारी ने रक्तदान कर जीवनदान देने का कार्य किया है। संस्था के अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने रक्त वीरों को हृदय से बधाई दी है और इस नेक काम के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है वह निरंतर इस प्रकार की मानव सेवा के कार्यों में योगदान कर सफलता की ओर अग्रसर रहें ऐसी हम सभी कामना करते हैं। हमारी संस्था सभी लोगों से अपील करती है कि जरूरतमंदों को रक्तदान कर उनको जीवन दान देने का कार्य करें ताकि खून की कमी से किसी की जान ना जा सके ऐसा प्रयास करने का संकल्प ले।
रक्तदान के समय में आसिफ अंसारी मुख्य सदस्य,आदित्य मिश्रा रोहित साहू, पंकज जायसवाल ,नौशाद,प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।
