सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

 

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता में अनस कक्षा 10 के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मंडलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा डॉ. पीयूष मिश्र ने बताया की दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में दिनांकवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था जिसके क्रम में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में किया गया जिसमें विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पोस्टरों का प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले छात्र अनस को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया उपस्थित छात्रों को डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में विस्तार से बताया गया तथा सभी छात्रों से अपील की कि नाबालिक अवस्था में कोई भी छात्र वाहन लेकर विद्यालय परिसर में ना आए तथा एक नोडल छात्र के रूप में कार्य करते हुए बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले लोगों को यातायात नियमों से जागरूक करें इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मराज ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा अपील की कि एक श्रेष्ठ नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें तथा एक श्रेष्ठ मददगार के रूप में घायलों की मदद भी करें अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *