शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव। ग्राम कोहका स्थित जीई रोड पर बिहार – पटना ढाबा में अवैध शराब की बिक्री और सेवन की लगातार गतिविधियों से ग्रामीणों में भारी चिंता व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ढाबा में लगातार शराब पिलाई जा रही है और इसका प्रभाव पूरे इलाके में देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध गतिविधि के कारण युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है और आसपास के वातावरण में असामाजिक घटनाओं की संभावना भी बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि ढाबा पर अंकुश लगाया जा सके और गाँव में कानून व्यवस्था तथा सामाजिक शांति बनी रहे।
