शिव शर्मा की रिपोर्ट
162 दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे वीरेंद्र सिंह तोमर को हाल ही में रायपुर स्थित एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार होने के बाद, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिना उसे गाड़ी से बाहर निकाले, वीरेंद्र तोमर को पुरानी बस्ती के क्षेत्रों की ओर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।
वीरेंद्र सिंह तोमर, जो कि छत्तीसगढ़ में एक हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर के रूप में पहचाने जाते हैं, को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र तोमर और उसके भाई रोहित तोमर जून माह से फरार थे और उन पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन पर अवैध कब्जा, हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में आरोप लगाए गए हैं।रायपुर पुलिस ने सूदखोरी से संबंधित इन मामलों में थोड़ी देर बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की योजना बनाई है।
वहीं,
रोहित तोमर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
