सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा : पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव में बीती रात्रि में घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रही पचासी वर्षीय वृद्ध रामा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना के समय मृतका रामा का पति गया प्रसाद कुशवाहा पास ही स्थित घर में सोया हुआ था और पत्नी रामा घर के बाहर छप्पर के नीचे चारपाई पर सोई हुई थी। मृतका के 6 लड़के तथा एक लड़की है पति गया प्रसाद कुशवाहा के पास केवल सात बीघे जमीन है।
गांव में किसी से भी किसी भी प्रकार की कोई बुराई भलाई नहीं थी। उक्त घटना की तहरीर मृतका के लड़के रामचंद्र ने थाना पैलानी में दी है घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पैलानी सुखराम सिंह तथा फॉरेंसिक टीम के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
