शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के नेतृत्व मे बस्तर दशहरा के मद्देनजर नशीले पदार्थो के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने जिला पुलिस के थाना कोतवाली /बोधघाट व परपा की सयुक्त टीम तथा जिलाधीश बस्तर द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स के सदस्य वन विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के साथ सयुक्त रूप से शहर के अलग अलग क्षेत्र मे पान ठेलो मे तथा शहर मे संचालित सुट्टा बार व हुक्का बार के नाम से अपने दुकान के अंदर नाबालिक बालको को सिगरेट पीलाते व कोटपा अधिनियम के उल्लंघन करते पाए जाने पर 13व्यक्तियों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाकर 2250/-रु की राजस्व वसूली की गयी साथ ही मेडिकल स्टोर्स का भी आकस्मिक निरिक्षण ज्योति मेडिकल का किया गया विशेषकर NRH मेडिसिन का स्टॉक चेक किया गया जो सही पाया गया था समस्त दस्तावेज कम्प्यूटर मे अपलोड पाया गया..यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि कोई भी उक्त का उल्लंघन करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके..
