झाँसी। जिस गति से वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उससे भी दोगनी गति से सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक नो हेलमेट नो फ्यूल का विशेष अभियान चलाने का आदेश पारित किया है जिसके क्रम में आज संभागीय परिवहन विभाग ,यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ट्रैफिक चीफ वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य प्रगति शर्मा द्वारा झांसी के ग्राम डेली स्थित सेंट स्टीफंस ग्लोबल स्कूल के छात्रों के सहयोग से एक विशाल रैली निकाली जिसका शुभारंभ आर आई संजय सिंह , टी आई देवेंद्र शर्मा , ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा, विद्यालय की प्राचार्य नताशा जैकब ने हरी झंडी दिखा कर किया।
रैली ने पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर जो वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाए थे उन वाहन चालकों को छात्रों ने नो हेलमेट नो फ्यूल के नारे लगाते हुए जागरूक किया कि आप हेलमेट लगाकर ही फ्यूल भरवाए व सदैव हेलमेट पहन कर वाहन चलाएं ऐसा ही मुख्यमंत्री जी का आदेश है।
उक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा, विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल आयशा खान ,कोऑर्डिनेटर श्रद्धा सिन्हा, संकेत जैन ,सौरभ ,शिवेंद्र सिंह आदि प्रवक्ता गण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सभी का आभार प्रिंसिपल नताशा जैकब ने व्यक्त किया।
