सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
*अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) की अध्यक्षता में मासिक बैठक पंचवटी आश्रम कार्यालय (साहब तालाब के सामने) जेल रोड बांदा सम्पन्न हुई।*
बैठक की शुरु होने से पूर्व परंपरा के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया तत्पश्चात प्रार्थना के साथ बैठक प्रारंभ हुई ।
*मासिक बैठक में महासभा के महीने भर के कार्यों के विस्तृत चर्चा हुई साथ ही संगठन के मजबूती के लिए अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रिय बन्धुओं को जोड़े, प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु निधि संकलन में प्रभावी तरीके से कार्य करने की जरूरत है,जैसा कि पिछले माह मोहल्लों मोहल्लों में घर घर जाकर निधि संकलन किया गया है
बैठक का संचालन – *श्री पी के सिंह (मीडिया प्रभारी)जी ने किया और सभी का आभार जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) जी ने किया, कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।*
बैठक में शामिल रहे – *श्री रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), श्री राम सिंह कछवाह सिंधन कला (अध्यक्ष), श्री पी के सिंह(मीडिया प्रभारी)श्री रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), श्री राम नरेश सिंह कछुआह उपाध्यक्ष श्री शिव पूजन सिंह चंदेल , श्री शिव शरण सिंह सेंगर, श्री राम जीवन सिंह गौतम श्री अभिषेक सिंह, श्री राजेश सिंह (ब्लाक अध्यक्ष बड़ोखर ब्लाक), श्री रोहित सिंह कछुआह, श्री धनंजय प्रताप सिंह, श्री बलबीर सिंह,शांति भूषण सिंह गौतम, महा सचिव, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री अमर पाल सिंह, श्री बसंत सिंह,
श्री राम नरेश सिंह कछुआह ने अपने संबोधन में क्षत्रियों के बच्चों में अच्छे संस्कार देने और शिक्षा अच्छी देने पर जोर दिया
श्री पी के सिंह मीडिया प्रभारी ने कहा कि आरक्षण के बावजूद भी अन्य सवर्ण की सरकारी सेवाओं में बहुत बड़ी भागीदारी है लेकिन हमारे क्षत्रिय समाज की नहीं है हमें इस ओर आगे आने वाली पीढ़ी को जागृत करने की आवश्यकता है
अंत में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री राम सिंह कछुआह ने बताया कि नव दुर्गों से छात्रावास के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी जिसमें सभी लोग अपना अमूल्य समय अवश्य दे और संकल्प को सफल बनाने में सहयोग करे।
