शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मोखला में ग्राम पंचायत भवन के पास निर्मित अटल स्तंभ आज बदहाली की स्थिति में पहुंच चुका है। एक ओर प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर यह स्मारक जर्जर हालत में उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह स्तंभ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाया गया था, किंतु लंबे समय से इसकी देखरेख नहीं हो रही है। स्तंभ की दीवारों पर दरारें आ चुकी हैं, पेंट उखड़ चुका है और आसपास सफाई व्यवस्था भी नहीं है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अटल स्तंभ का जीर्णोद्धार कराया जाए, ताकि राज्य स्थापना दिवस पर यह स्मारक अपनी गरिमा के अनुरूप दिखाई दे सके।
