सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा।
बांदा प्रेस ट्रस्ट बांदा के बैनर तले शासकीय प्रेस क्लब भवन बांदा में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में रमाकांत तिवारी को जिलाध्यक्ष, दिलीप द्विवेदी व के.के. गुप्ता को उपाध्यक्ष, अंशु गुप्ता को महासचिव, राजेश तिवारी को संगठन प्रमुख, पंकज शुक्ला को कोषाध्यक्ष तथा शाबाना खान, दिलीप जैन व जितेंद्र सिंह दीपू को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई व माल्यार्पण कर सभी का संगठन के विस्तार और पत्रकारों के हित में कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलेभर से जुड़े करीब तीन दर्जन पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, पत्रकार हितों की रक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने पर जोर दिया।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने आपसी समन्वय और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प के साथ संगठन को नई दिशा देने का आह्वान किया।
