शिव शर्मा की रिपोर्ट
साल्हेवारा:- संकुल केंद्र बकरकट्टा और कुम्हरवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में हाई स्कूल कुम्हरवाड़ा में शिक्षक विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के सरपंच पति श्रीमान चिंता राम मेरावी, एसएमडीसी के अध्यक्ष दीनू दास मानिकपुरी,दोनों संकुलों के संकुल प्राचार्य व संकुल शैक्षिक समन्वयक सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती सुशीला बघेल जी रही उन्होंने शिक्षा विभाग में अपने जीवन काल के 40 वर्षो तक सेवा देकर 30/06/2025 सेवानिवृत हुई है। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना करते हुए सभी शिक्षकों ने नम आंखों से मैम को विदाई दिये। युक्तियुक्तकरण के तहत संकुलों से अन्य शालाओं में पदांकित किए गए शिक्षक श्री टीकाराम देशमुख सहायक शिक्षक , श्री हेमशंकर पटेल सहायक शिक्षक , श्री छत्रपाल यादव सहायक शिक्षक , श्रीमती प्रेमलता जोशी को भी सादर विदाई दिया गया।
युक्तियुक्तकरण से संकुलों में आए शिक्षकों श्री रघुनंदन मरावी शिक्षक , श्री देवलाल वर्मा शिक्षक , श्री खिलेंद्र साहू सहायक शिक्षक , श्री जंगलू राम अहिरवार शिक्षक , मुकेश देशमुख सर विज्ञान सहायक , भावेश देवांगन सर विज्ञान सहायक हायर सेकेण्डरी स्कूल बकरकट्टा सभी का स्वागत किया गया।
