रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी– विगत दि०25 जुलाई को बांदा जनपद के थाना कालिंजर अंतर्गत एक गाँव निवासी अमित कहार अपने ही पड़ोसी 6 वर्षीय मासूम को बहला फुसला कर घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी उसके चंगुल से छूटी मासूम घायलावस्था में जब रोती बिलखती अपने घर पहुंची तो परिजनों को सारा माजरा समझ आते ही तत्काल कोतवाली नरैनी पुलिस को सूचित किया जिसमें उसे एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी लाया गया जहाँ पर हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया जहाँ पर उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है उक्त मामले की जानकारी जैसे ही बांदा जनपद के तेजतर्रार, न्यायप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री पलास बंसल को हुयी उनका पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया उन्होंने तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मासूम की हालत की जानकारी लेते हुये चिकित्सकों से समन्वय बनाते हुये उसके बेहतर इलाज हेतु आग्रह किया तथा पुलिस की टीमें गठित कर आरोपी को हरहाल में गिरफ्तार करने का हुक्म जारी कर दिया जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी तथा कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने घटना के विषय में सम्बंधित थाना कालिंजर से विस्तृत जानकारी ली जिसके बारे में थानाध्यक्ष कालिंजर दीपेंद्र सिंह ने बताया की आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है जिसमें उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया! अंततःथाना कालिंजर पुलिस को आरोपी की सुरागसी चलते ही उनकी सक्रियता के चलते पुलिस मुठभेड़ के दौरानआरोपी के पैर में गोली लगने से आरोपी अमित कहार को गिरफ्तार कर उसका इलाज हेतु भर्ती कराया जा रहा है तथा आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है!
