ज्ञान चंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा जनपद में आगामी 16 से 20 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भव्य हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। पांच दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में बुंदेलखंड समेत देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिनके बैठने के लिए विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है। मुख्य आयोजक प्रवीण सिंह, दिलीप गुप्ता और हर्षित निगम के अनुसार, कथा के साथ-साथ महाराज का ‘दिव्य दरबार’ भी सजेगा, जहाँ श्रद्धालुओं के कष्टों का निवारण और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए आवास, चिकित्सा, यातायात, और सुरक्षा जैसी विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें हजारों युवा सेवादार अपनी सेवाएं देंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जिससे दस जनपदों से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जनसहयोग से होने वाला यह आयोजन बुंदेलखंड के भक्तिमय इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है।
