जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने किया अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ

Blog

विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार

सनत कुमार बुधौलिया

 

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंशापूर्ण मंदिर और ठंडेश्वरी मंदिर में आज श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज देव मंदिर में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति और आदर्शों की अनमोल विरासत है। उन्होंने कहा कि रामायण हमें धर्म, सत्य, करुणा और मर्यादा का मार्ग दिखाती है। इस आयोजन के माध्यम से हम सभी को अपने जीवन में इन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में की गई सफाई, सजावट, प्रकाश, ध्वनि एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों, भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए सभी को महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया। पूरे जिले में विभिन्न देव मंदिरों, वाल्मीकि स्थलों और धार्मिक स्थलों पर आज अखण्ड रामायण पाठ, दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा व भक्ति भाव से किया जा रहा है। जनपद के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस दिवस को भव्यता, अनुशासन और श्रद्धा के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *