सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
_ वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए किया गया जागरूक_
दिनांक 1 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले”*नो हेलमेट नो पेट्रोल*” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 सितंबर को बांदा जनपद में भूरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत संचालित पेट्रोल पंपों का पीटीओ रामसुमेर यादव के द्वारा निरीक्षण किया गया। बिना हेलमेट वालों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए 37 वाहन चालकों का चालान भी किया गया।
एआरटीओ श्यामलाल एवं पीटीओ राम सुमेर यादव के द्वारा शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों में नियमित “नो हेलमेट नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत गहन चेकिंग की जाती है सभी पेट्रोल पंपों के संचालकों को हिदायत देने के साथ-साथ उपस्थित दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में बताया जाता और बिना हेलमेट के किसी को भी तेल ना दिया जाए इसके लिए शक्त हिदायत भी दी दी जाती है।एआरटीओ शंकर लाल एवं पीटीओ राम सुमेर यादव के द्वारा सभी को हिदायत देते हुए जानकारी प्रदान की कि सुरक्षा मानकों को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षा कवच का प्रयोग सुनिश्चित करें और प्रदेश में होने वाली घटनाओं को कम करने पर अपना सहयोग प्रदान करें ताकि
दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा कृपया हम सभी को अपना सहयोग प्रदान कर अपना जीवन सुरक्षित करें।
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”
