राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर केन आरती कार्यक्रम में दी गई बधाई

Blog

 

 

 

       सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार में शाम को श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ केन जल महा आरती कार्यक्रम को संपन्न किया। मितेश कुमार ने बताया कि यह आरती कार्यक्रम कई वर्षों से निरंतर ही किया जा रहा है एवं यह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी व्यक्त की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी भक्तों को स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई भी दी और शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा देश के हित के लिए आगे खड़ा रहता है और हमेशा आगे खड़ा रहेगा। जिलाध्यक्ष ने केन जल को स्वच्छ एवं संरक्षित रखे जाने के लिए सभी से अपील की। उन्होंने कहा कि केन मां हम सबकी जीवनदायिनी है जिससे हम सभी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और अगर हम इसको ही गंदा करेंगे तो हमें भी स्वच्छ जल प्राप्त नहीं हो पाएगा इसलिए सभी से अपील की गई कि केन नदी को सभी लोग मिलकर स्वच्छ रखने में सहयोगी बने। इस दौरान श्रद्धालुओं ने केन जल महा आरती कार्यक्रम को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ संपन्न किया तत्पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती रीना कश्यप जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया शिव शंकर अवधेश प्रजापति ऋषभ कुमार विश्वकर्मा गोलू सोलंकी रजनीश प्रजापति रोहित वर्मा सहित तमाम श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *