रिपोर्ट – नीरज कुमार
जनपद जालौन के ग्राम पंचायत रबा स्थित डी.पी.एन. पब्लिक स्कूल में आज एक महत्वपूर्ण जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधान परिषद क्षेत्र के एमएलसी प्रतिनिधि श्री आर.पी. निरंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं खुलकर रखीं।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रों में सड़क निर्माण एवं मरम्मत, विद्युत व्यवस्था में सुधार, सोलर लाइट की स्थापना, अंत्येष्टि स्थल के विकास, प्रतीक्षालय (शेड) निर्माण जैसी जनहित से जुड़ी प्रमुख मांगें रखीं। श्री निरंजन ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जनता की आवाज़ ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हर समस्या का त्वरित एवं ठोस समाधान कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन मुद्दों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से पहले ही वार्ता की जा चुकी है और आवश्यकतानुसार निरीक्षण कर कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन श्री विज्ञान सिरौठिया, अनेक ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने श्री आर.पी. निरंजन की सक्रियता, जनसंपर्क और जनसेवा भावना की सराहना की।
इस जनसुनवाई में ग्राम पंचायत रबा सहित आसपास के कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याएं साझा कीं। कार्यक्रम ने जन-जन में यह विश्वास जगाया कि उनकी आवाज़ न केवल सुनी जा रही है, बल्कि उसके समाधान के लिए ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं।
