अंशुल नायक
सिंगार (झाँसी)- ग्राम सिंगार के तालाब में बुधवार सुबह एक विशाल मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सुबह टहलने गए लोगों ने सबसे पहले मगरमच्छ को देखा। थोड़ी ही देर में पूरे मोहल्ले में खबर फैल गई और लोग बड़ी संख्या में तालाब के किनारे जमा हो गए। मगरमच्छ के दिखने से बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल है। परिजनों ने बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस एवं वन विभाग को दी है। इस संबंध में वन क्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला ने बताया कि सूचना मिलने पर वन दरोगा को टीम के साथ भेजा है एवं तालाब के पास जाल लगा दिया गया है।
