शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
जगदलपुर में खुले मिना बाजार में मनमानी रूप से लिए जा रहे अधिक मूल्य के खिलाफ एवं मिना बाजार में जनता के लिए असुविधा को ल लेकर सभी जमाज प्रमुखो नें नाराजगी जाहिर करते 12 सूत्रीय मांग सयुंक्त कलेक्टर को ज्ञापन दे अपनी बात रखा
सर्व ओ बी सी समाज के संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु जी बस्तर के आम जनता को बस्तर दशहरा पर्व कि बधाई देते हूए मिना बाजार के मूल्यों को लेकर विरोध दिखाते हूए अधिक दर कम कराने के लिए बात कंही
सर्व अनुसूचित जाति समाज एवं कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे नें बस्तर जिला के गरीब जनता के पे हो रहे मीना बाजार में लूट को लेकर 12 सूत्रीय मांग रख रखे है जो पिछले प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था
वहीं अखिल भारतीय परिसंघ sc,st जिलाध्यक्ष सतीश वानखडे ने कंहा मीना बाजार के गेट इंट्री एवं पार्किंग और अंदर में लगे तमाम दुकानों,ठेलों स्टालों में टिकट दिया जा रहा है या पैसा लिया जा रहा है वहाँ लाखो रुपये बिक्री होता है जहाँ सभी को जीएसटी लगना चाहिए या उनकी जांच हो उन्होंने अपील किया है साथ ही वहाँ के बिजली के तारो कि सही तरह से सुरक्षा के दिशा में होना चाहिए
भीम आर्मी के संभागीय उपाध्यक्ष जॉन नाग ने कंहा कि पूरे बस्तर संभाग से मोटर साइकल या बड़ी गाड़ी से हमारे ग्रामीणों के लोग माई जी के परिक्रमा अंदर रैनी बाहर रैनी देखने आते है साथ ही मीना बाजार का लुप्त भी उठाने आते तो उनको इतना महंगा किया गया उसे कम करे अगर कल दिन तक कम नहीं किया गया तो भीम आर्मी एवं सभी समाज प्रमुखों के साथ हजारों के संख्या मीना बाजार के गेट के बाहर धरना बैठ कर विरोध प्रदर्शन करेंगे
