रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनिया
उर ई जालौन
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों—जूनियर (कक्षा 9 से 12), सीनियर (स्नातक एवं परास्नातक) तथा सामान्य वर्ग—में संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विजेताओं को सम्मानित किया।
जूनियर वर्ग में आदर्श कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 51 हजार रुपये का पुरस्कार जीता, जबकि प्रिंसी अहिरवार को द्वितीय स्थान पर 21 हजार रुपये तथा साधना को तृतीय स्थान पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में स्वास्तिक वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 51 हजार रुपये का चेक प्राप्त किया। जैनब आशिया को 21 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार तथा निकिता को 11 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार दिया गया। सामान्य वर्ग में बृजेन्द्र ने प्रथम स्थान हासिल कर 51 हजार रुपये का पुरस्कार जीता, वहीं अखिलेश दीक्षित ने 21 हजार रुपये पाकर द्वितीय और मोहनी ने 11 हजार रुपये पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं और उनमें रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी कला को और निखारने तथा समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रेरित किया।
