रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
कानपुर नगर कोतवाली काका देव क्षेत्रान्तर्गत चल रहे श्री रामलीला महोत्सव मे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, परिवार परामर्श कमेटी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा और उनकी सहयोगी टीम को समिति द्वारा पुष्पाहार और श्री राम नाम की पट्टिका ओढाकर सम्मानित किया गया! इस, दौरान उन्होने उपस्थित दर्शको को नारी सुरक्षा और सम्मान, नशा से होने वाले तबाह परिवार, सामाजिक सदभाव आदि विषयो पर विस्तार से समझाया और अपने अनुभव बताये जिसको दर्शको ने सराहते हुये हृदयंगम करने का संकल्प लिया करतल ध्वनि कर उनके विचारो का स्वागत किया!
