*दुर्गा पूजा के समय रात्रि में विद्युत की कटौती न की जाए

Blog

 

सुनील सक्सेना  की रिपोर्ट

जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा के दौरान जल संस्थान के अभियंता को पानी की आपूर्ति के रोस्टर में सुधार कर जलापूर्ति किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के समय रात्रि में विद्युत की कटौती न की जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को विसर्जन स्थल एवं सम्बन्धित रोड की सड़क की यथाशीघ्र मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा का त्यौहार मिलजुलकर आपसी सौहार्द के साथ कुशलता से मनायें। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों को किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग त्यौहारों के अवसर पर आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा का त्योहार मिलजुलकर मनायें। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ त्यौहारों में कार्य करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि विसर्जन के दौरान पर्याप्त सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे तेज आवाज में न बजायें तथा रात्रि 10 बजे के बाद डीजे का संचालन नही किया जाए। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पंडालों पर कमेटी के सदस्य वालेन्टियर के रूप में अवश्य रहें तथा आवश्यकतानुसार प्रशासन की मदद करें। उन्होंने त्यौहारों को कुशलता एवं शान्तिपूर्वक मनायें जाने के निर्देश दिये।बैठक में संरक्षक राजकुमार शिवहरे जिलाध्यक्ष भाजपा/महामंत्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति कल्लू राजपूत, अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, राजकुमार राज मनोज जैन , चंद्र मोहन बेदी, सुनील सक्सेना, प्रद्युम्न दुबे लालू, अपर एसपी शिवराज ,उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता, नगर मजिस्टेªट संदीप केला, केन्द्रीय कमेटी के सदस्यगण एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *