धर्मेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कमासिन (बांदा): क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 में उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारा कंपोजिट की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता बिनोवा इंटर कॉलेज खेल मैदान में सम्पन्न हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
विद्यालय के इंचार्ज अखिलेश त्रिपाठी, सहायक अध्यापक राजीव कुमार और अनुदेशक पवन कुमार प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे।
विजेता छात्राएं
पूजा — 50 मीटर, द्वितीय
पूजा — 100 मीटर, द्वितीय
सत्यवती — जूनियर लंबी कूद, प्रथम
पूजा — जूनियर लंबी कूद, प्रथम
शिवानी — प्राथमिक लंबी कूद, तृतीय
सत्यवती — जूनियर लंबी कूद, तृतीय
विद्यालय परिवार ने छात्राओं को बधाई दी।
धर्मेंद्र कुमार, तहसील संवाददाता
1. क्षेत्रीय क्रीड़ा में लोहारा कंपोजिट की छात्राओं का धमाकेदार प्रदर्शन
2. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई लोहारा की प्रतिभाएं
3. ब्लॉक रैली में छात्राओं ने जीते कई मेडल, क्षेत्र का मान बढ़ाया
4. लोहारा कंपोजिट की बेटियों ने खेल मैदान में दिखाया दमखम
