रामेश्वर यादव तहसील संवाददाता
छुरिया। जिला राजनांदगांव के अंतर्गत आने बाली तहसील छुरिया जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र में स्थित गाम पंचायत दामाबजारी के राशन दुकान पानी गिरने से पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी है ,, इस सडे गले राशन को लेने मजबूर है यहाँ के उपभोक्ता। राशन वितरक अपना पल्ला झाड़ कर दुकान की स्थिति को बताने लगता है। राशन दुकान का हाल बेहाल हो गया है,, स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई है बिल्डिंग जर्जर हो गयी है और् उसमें रखा राशन भी खराब हो चुका है अभी हुई वारिश में पूरा का पूरा राशन बहुत खराब हो चुका है स्थानीय निवासी पटेल सुखराम पटेल जी ने अभिवादन एक्सप्रेस को यह जानकारी दिया है सरपंच महोदय बिसो बाई मंडावी ने भी इस जर्जर राशन दुकान के लिए अपनी चिंता जतायी है।
