जांजगीर । शासकीय प्राथमिक शाला लेवई की प्रधान पाठिका के पद पर हीरा पोर्ते नशे की हालत में विद्यालय में उपस्थित थीं। इस दौरान वह स्कूल में टेबल पर पैर रखकर सोती मिली। दूसरी तरफ स्कूल के बच्चे मध्यान्ह भोजन करने के बाद बगैर किसी अध्यापन कार्य के ही घर चले गये। मीडिया में मामला सामने आने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल
महिला प्रधान पाठिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । वहीं कलेक्टर ने मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा और बीआरसी बलौदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
