शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ बस्तर का वीर सपूत वीर सिपाही मणिपुर में सैनिक उग्रवादी कार्यवाही के दौरान वीरगति को प्राप्त ऐसे वीर शहीद *रंजित सिंह कश्यप* का पार्थिव शरीर आज शाम शाम 6:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा। श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेशन हेडक्वार्टर के द्वारा पूरी व्यवस्था एयरपोर्ट में किया गया था। श्रद्धांजलि देने हेतु स्टेशन हेडक्वार्टर कोसा से उनके अधिकारी एंव स्टाफ, सिविल प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की तरफ से की तरफ से प्रदेश संरक्षक पवन कुमार निषाद, अध्यक्ष कर्नल हरिन्द्र त्रिपाठी जी, कोषाध्यक्ष संतोष साहू जी, कांकेर से रवि साहू जी ने श्रध्दासुमन अर्पित किए इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक पवन कुमार निषाद जी ने बताया शहीद का पार्थिव कल शहीद के *गृहग्राम बालेंगा* पहुचेगा। सभी पूर्व सैनिक एंव आम नागरिक से अंतिम संस्कार कार्यक्रम मे पहुचने का आग्रह है।
