शिव शर्मा की रिपोर्ट
अम्बागढ़ चौकी :-
विकाशखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला छछानपाहरी में प्रियवन्दा रामटेके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया गया। शाला मे कुल दर्ज सांख्य 90 छात्र, छात्राओं उपस्थित थे,उपस्थित विद्यार्थियों को खीर,पूड़ी,मिठाई ( पेड़ा )के साथ भोजन में दाल चावल, सब्जी,सलाद, पापड़ का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के साथ प्राचार्य अंजलि अग्रवाल हायर सेकेंडरी स्कूल छछानपाहरी,सरपंच निर्मला चंद्रवंशी, मिडिल स्कूल के शिक्षक राहुल देव रामटेके, बसंत कुमार साहू एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक फलेश्वर साहू एवं सभी कार्यरत स्टाफ,शाला
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीताराम यादव एवं ग्राम के महिला समूह के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।न्योता भोज के लिए शासकीय प्राथमिक शाला के समस्त स्टॉफ व बच्चे ने सीईओ का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
