शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। जिला साहू सदन बसंतपुर में जिला अधिकारी–कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित भक्त माता कर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पहली बार भव्य एवं गरिमापूर्ण शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ की गई।
पूरे परिसर में खेल का उत्साह चरम पर रहा और खिलाड़ियों तथा दर्शकों में खेल भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। यह प्रतियोगिता पहली बार समाज स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसे सभी ने प्रेरणादायी पहल के रूप में सराहा।
उद्बोधन : समाज में एकता और युवा प्रतिभाओं के लिए मंच
शुभारंभ अवसर पर संयोजक यशवंत साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को पहचान मिलती है और समाज में भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
इसी क्रम में माधव साहू ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता की सफलता की कामना की।
प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —
यशवंत साहू, माधव साहू, अनिल साहू, राघवेंद्र साहू, करण साहू, जितेंद्र साहू, राजेश, लोकेश, रूपेश, भोज, गजीर, हिरदे, लविंद्र, छन्नू, मिलन, परदेसी, राम साहू, डॉ. चेतन साहू, अभिषेक दुलार, ओमप्रकाश, पूनम, ममता, तामेश्वर हिरवानी, रूपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
पहला मुकाबला : उत्साहपूर्ण शुरुआत
शुभारंभ मैच में संयोजक यशवंत साहू ने टॉस उछाला, जिसमें साहू ब्रदर्स धनगांव की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद चुनी बैटिंग ऑल इज वन टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की।
पहले ही दिन कई रोचक मुकाबले हुए, जिससे पूरा परिसर खेल महाकुंभ की तरह उत्साह से भर गया।
पुरस्कार : आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा
प्रतियोगिता के लिए पुरस्कारों की घोषणा भी की गई—
प्रथम पुरस्कार : ₹11,000
प्रायोजक — नवजीवन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, राजनांदगांव
प्रतीक चिन्ह — स्व. जगमोहन दास साहू की स्मृति में शोभा दास साहू द्वारा प्रदान
द्वितीय पुरस्कार : ₹5,000
प्रायोजक — जिला महामंत्री नीलमणि साहू एवं जिला संगठन सचिव चंदन साहू
प्रतीक चिन्ह — स्व. जगमोहन दास साहू की स्मृति में शोभा दास साहू द्वारा प्रदान
विशेष पुरस्कार — प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज तथा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का सम्मान भी दिया जाएगा।
