सनत कुमार बुधोलिया / देवेन्द्र पाठक/अरविंद कौशल/
उरई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि राजकीय हाई स्कूल तिरही, राजकीय इंटर कॉलेज खरका और राजकीय इंटर कॉलेज मोहोना में कार्य योजना स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, यूपी सिडको का स्पष्टीकरण तलब किया और उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। राजकीय इंटर कॉलेज डेकोर, सैदनगर, कदौरा, मुसमरिया, बंगरा, उरई और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई व गोहन में कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने तकनीकी जांच समिति गठित कर सत्यापन कराने और कार्यों को शीघ्र संबंधित संस्थानों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। वर्ष 2024-25 के लिए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मरम्मत, पुनर्निर्माण और अवस्थापना सुविधा के तहत कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा डीएबी इंटर कॉलेज उरई में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण एक माह में और आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई का निर्माण दो माह में पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में देरी पर कड़ा रुख अपनाया गया। जिला परिषद इंटर कॉलेज उमरी और जिला परिषद इंटर कॉलेज नदीगांव में अब तक मल्टीपरपज हॉल का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ, जिससे जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित इंजीनियर को स्पष्टीकरण देने के साथ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्ष 2022-23 के वृहद निर्माण योजना की भी समीक्षा की गई। राजकीय इंटर कॉलेज डेकोर, सैदनगर, कदौरा, मुसमरिया, बंगरा, उरई और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई व गोहन में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण समय पर पूरा न होने पर जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।