सनत कुमार बुधोलिया हरिश्चन्द्र तिवारी लोना राजेन्द्र पंचाल
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने तहसील कोंच स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंश की देखभाल, चारे-पानी की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंशो को समय पर उचित आहार मिले और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने गौशाला परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने और बीमार पशुओं के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में आने वाले चारे, पानी और दवाओं की नियमित आपूर्ति बनी रहे ताकि गोवंश को किसी तरह की समस्या न हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जालौन विनय मौर्य, कोंच ज्योति सिंह, डीआईओएस राजकुमार पंडित आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।