राजनादगांव। जिला पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र क्रमांक 13 में अब चुनावी माहौल पूरी तरह से कांग्रेस समार्थित प्रत्याशी प्रताप घावडे के पक्ष में नजर आ रहा है। गांव-गांव, गली गली, चौपालों और बाजारों में बस एक ही चर्चा है-इस बार उड़ेगा प्रताप घावड़े का पतंग ! कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन यह साफ संकेत दे रहा है कि शिक्षित, योग्य ईमानदारी और सेवा भाव वाले प्रताप घावडे की जीत सुनिक्षित है।
प्रताप घावडे ने अपने समाज सेवा मे एक अलग पहचान बनाई है और कांग्रेस की आवाज बनकर, लगातार सामाजिक कार्यों बल पर जनता का दिल ओर दिमाग जीता है। उन्होंने हमेशा आमजन की समस्याओं को सुना, समाधान किया और क्षेत्र के विकास के लिए खुद को समर्पित किया। यही कारण है कि जनता ने इस बार ठान लिया है अबकी बार, सिर्फ पतंग छाप। विपक्षी खेमे में मचा हड़कंप प्रताप घावडे की बढ़ती लोकप्रियता और जनता का जबरदस्त समर्थन देखकर विपक्षी दलों में अफरा तफरी मची हुई है।
जिला पंचायत के सदस्य पद उम्मीदवार प्रताप घावडे कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी है जिनका आज ग्राम देवरी,कन्हारपुरी, अछोली,चिरचारी,सोमाझीटिया, तुमड़ीलेवा, लक्ष्मण भरदा,पांडुका आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क कर मतदाताओं से रूबरू होकर जीत का आशीर्वाद लिया।