पूर्व महापौर एजाज ढेवर पार्षद चुनाव हारे Blog 15 February 202515 February 2025AbhivadanexpressLeave a Comment on पूर्व महापौर एजाज ढेवर पार्षद चुनाव हारे सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू रायपुर। पूर्व महापौर एजाज ढेबर अपने वार्ड भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद का चुनाव 1529 वोट से पराजित हो गए है। यहां से भाजपा के अमर गिदवानी ने उन्हें करारी शिकस्त देकर अपनी जीत दर्ज करवाई है।