सनत कुमार बुधौलिया हरिश्चंद्र तिवारी लौना अभिवादन एक्सप्रेस
कोंच । रश्मि वर्मा पुत्री अरविंद कुमार निवासी काशीराम कालोनी कोंच ने कोतवाली में पत्र देकर अवगत कराया कि लगभग एक वर्ष से राजा भाई उर्फ दददु पुत्र अमर चन्द्र निवासी कांशीराम कालोनी कोंच ब्लॉक नम्बर आठ कमरा नम्बर आठ ने अपने प्रेम जाल मे फसाकर मुझको शादी का झूठा आश्वासन दिया तथा मेरे साथ मेरी मर्जी के विरुद्ध ब्लात्कार करता रहा मेरे द्वारा शादी की बात करने पर वह हमेशा मेरी बात को तलता रहा। दिनांक 9/1/2025 को दिन मे लगभग 12 बजे के आस पास प्रर्थिया ने पुनः उस व्यक्ति से शादी करने की बात कही तो वह मुझको पानी पिलाने के बहाने जहरीला पेय पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई जिसकी सूचना 102 पर की गई और मुझको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच मे भर्ती कराया गया जहाँ पर मेरा इलाज हुआ, घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई जिसकी जांच शुरू कर दी गई।