शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। शहर से लगे ग्राम पंचायत भेड़ीकला के ग्राम वासियों ने डॉ. रमन सिंह अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ से मुलाक़ात कर ज्ञापन देते हुए मोबाइल टावर स्थापना पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत भेड़ीकला भेड़ीकला सरपंच कृष्णा साहू सहित ग्रामीणों ने डॉ. रमन सिंह को पत्र सौंपकर बताया कि मुकेश देवांगन पिता स्व. चोवाराम देवांगन के स्वामित्व की भूमि पर इंडस टावर लिमिटेड इंदौर (मध्यप्रदेश) के द्वारा मोबाइल टावर स्थापित करना चाहते हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत भेड़ीकला के ग्राम पंचायत बैठक दिनांक 7 जून 2024 को प्रस्ताव क्रमांक 22 के अनुसार मोबाइल टावर नहीं लगाने के संबंध में प्रस्ताव पारित की गई थी। उक्त मोबाइल टावर के लगाने की सूचना से आसपास के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से मोबाइल टावर स्थापना पर तत्काल रोक लगाने की मांग रखी है।