शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव । आगामी नगर पंचायत चुनाव के मतदान के लिए गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं। भारतीय जनता पार्टी नगर पंचायत लाल बहादुर नगर से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी देवेंद्र साहू ने जीतने के लिए प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी ने सोमवार को पूजा अर्चना, शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं माता गुड़ी में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया एवं विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। साथ ही लाल बहादुर नगर चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने व ट्रिपल इंजन की सुशासन वाली सरकार बनाने जनता के बीच पहुंचकर आग्रह किया।
भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी देवेंद्र साहू वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंच कर लोगों से सीधा संपर्क किया और जीवंत संवाद स्थापित कर भाजपा प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में विजयी बनाने की अपील की।भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जन-जन को मिला है। महतारी वंदन योजना एवं आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्यान योजना जैसे अनेक काम जमीनी स्तर पर पूरे हुए हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक साल में ही मोदी की गारंटी को पूरी गारंटी के साथ लगभग पूर्ण कर चुकी है। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश के किसानों व तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया वादा भाजपा सरकार ने तय समय में निभाया। महतारी वंदन योजना में प्रदेश की सम्माननीय माता, बहनों, बेटियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये हर माह पहुंच रहा है। भाजपा जनता जनार्दन से जो वादा करती है, उसे ज़िम्मेदारी से पूरा करती है। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विकसित भारत का सपना साकार कर रहे हैं। मौजूदा नगर पंचायत चुनाव में आमजन का एक-एक मत महत्वपूर्ण है। लाल बहादुर नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने भाजपा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाएं।