बिना किसी सुरक्षा उपकरण के यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर खतरनाक रील बनाकर युवती वायरल

Blog

  सनत कुमार बुधौलिया के साथ  नीरज कुमार

उरई। कालपी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की चाह में एक युवती ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया। नंदनी निषाद नाम की युवती ने यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर खतरनाक रील बनाई। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

 

वीडियो में दिख रहा है कि युवती रेलवे ट्रैक पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के रील बना रही है। यह पहली बार नहीं है जब नंदनी ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया है। उसने पहले भी कई जानलेवा स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से न केवल युवती की जान को खतरा है, बल्कि यह अन्य युवाओं को भी गलत संदेश दे सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। युवती के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *