सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू
सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू
रायपुर। डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 भाजपा पार्टी की ओर से पार्षद प्रत्याशी विनय पंकज निर्मलकर के कार्यालय उदघाटन के बाद जनसंपर्क अभियान तेजी से चलाया जा रहा हैं।
विनय ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। रोड़, नाली, सफाई, विद्युत एवं अन्य समस्याओं पर कार्य किया जाएगा।
विधायक के प्रयास से महाविद्यालय एवं खेल के मैदान के लिए 9 एकड़ जमीन पुनः वापस प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में सुविधायुक्त अस्पताल बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
चूंकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। इसलिए रुके हुए कार्य में गति आयेगी।