एक देश, एक चुनाव’ किफायती और शासन के अनुकूल है

Blog

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो  चीफ 

अम्बागढ़ चौकी :- जिला मोहला, मानपुर, अम्बागढ़ चौकी के भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए दावा किया कि यह कदम किफायती और शासन के अनुकूल होगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था, जिनमें देशव्यापी आम सहमति बनाने की कवायद के बाद चरणबद्ध तरीके से लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की बात कही गई है।

राजू कुरैशी ने शुक्रवार को कहा, ”मैं ‘एक देश, एक चुनाव’ के फैसले का स्वागत करता हूं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला हैं।

उन्होंने कहा, ”बार-बार होने वाले चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू करने से शासन व्यवस्था प्रभावित होती है लेकिन पूरे भारत में एक ही समय में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव कराने से देश में बार-बार आचार सहिंता लागू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

जिलाध्यक्ष राजू कुरैशी ने कहा, ”बार-बार चुनाव होने से खर्च बढ़ता है। लेकिन एक बार चुनाव होने से इसमें कमी आएगी और इससे अप्रत्यक्ष रूप से सरकार और लोगों को फायदा होगा।”

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से शासन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और विकास परियोजनाओं में बाधा उत्पन्न होती है, लेकिन ‘एक देश, एक चुनाव’ से इस समस्या से निजात मिल सकेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *