निज संवाददाता अभिवादन एक्सप्रेस भिवादन एक्सप्रेस
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि
जनपद स्तर पर उत्तर प्रदेश दिवस-2025 (विकास व विरासत प्रगति के पथ पर उत्तर प्रदेश) की थीम पर दिनांक 24.01.2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के ऑडिटोरियम में भव्यतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यदायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारीगण सौंपे गए दायित्वों व व्यवस्थाओ के क्रम में अपनी समुचित तैयारी की रूपरेखा तैयार करते हुए दिनांक 23.01.2025 को अधोहस्ताक्षरी को अवलोकित कराएंगे तथा निर्धारित दिनांक 24.01.2025 को अपने-अपने अधीनस्थों के साथ कार्यक्रम स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।